Cirkus Song Current Laga Re Out: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) का गाना 'करंट लगा रे' रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी दिख रही हैं. जो रणवीर के साथ जमकर थिरकती नजर आ रही हैं.
दीपिका और रणवीर की जोड़ी गाने में अपने जबरदस्त डांस मूव्ज और केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीत रही है.
गाने को नकाश अजीज, ध्वनि भानुशाली, जोनिता गांधी, लिजो जॉर्ज ने अपनी आवाज दी है. जबकि इसके लिरिक्स 'कुमार' ने लिखे हैं और गाने को कंपोज लिजो जॉर्ज-डीजे चेतस ने किया है.
इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आया. 'सर्कस' में रणवीर के अलावा पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) भी नजर आएंगी. इसके अलावा जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, सिद्धार्थ जाधव, मुकेश तिवारी जैसे सितारे भी अहम रोल में नजर आएंगे .
फिल्म 'सर्कस' (Circus) 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसे रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने डायरेक्ट किया है.
ये भी देखें : 'Salaam Venky' की स्क्रीनिंग में काजोल-युवराज सिंह समेत पहुंचे स्टार्स, Aamir Khan के लुक ने खींचा ध्यान