'रक्षा बंधन' ( Raksha Bandhan) के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भले ही थोड़ा निराश हुए, लेकिन वे हारे नहीं. वे अगली फिल्मों की तैयारियों में जुट गए. उनमें से एक फिल्म 'कठपुतली' (Cuttputli 2) सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. जिसके रिव्यू ट्विटर पर लोगों से मिलने लगे हैं.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि 'वन मैन शो' और अक्षय की फोटो डाली, दूसरे यूजर ने रकुल और सरगुन की एक्टिंग की तारीफ की है, वहीं एक और यूजर ने लिखा, ''मैने अभी देखीं 'कठपुतली', थ्रिलर का पूरा पैकेज है. अक्षय हमेशा अपना बेस्ट देते हैं''. ऐसे कई कमेंट दिखें. वहीं कुछ को ये मूवी पसंद नहीं आई. एक यूजर ने लिखा, कि कठपुलतली अच्छा रिमेक नही बना पायी. निराशा वाले कमेंट दिखाई दिए. अन्य यूजर ने लिखा, अच्छी खासी फिल्म की ऐसी तैसी करना कोई बॉलीवुड के नकलखोरों से सीखें और फिल्म को घटिया बताया.
इस साइकोलोॉजिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. यह फिल्म तमिल मूवी 'रतसासन' का हिंदी रीमेक है, जिसमें अक्षय के अलावा सरगुन मेहता, चंद्रचूड़ सिंह और गुरप्रीत गुग्गी समेत कई और एक्टर्स हैं.
ये भी देखें: Sidharth Shukla First Death Anniversary: परिवार ने रखी प्रेयर मीट, तस्वीरें देख इमोश्नल हुए फैंस