एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) 18 जून को अपनी मंगेतर द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बधं जाएंगे. शादी की प्री- वेडिंग सेरेमनी शुरु हो चुकी है. बिती रात पूरा देओल खानदान करण के संगीत सेरेमनी में शिरकत करती नजर आई. जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
करण और द्रिशा ने संगीत सेरेमनी में पहुंचकर पैपराजी को बड़े ढ़ेर सारे पोज़ दिए. करण ने अपनी लेडी लव के कमर पर बड़े ही प्यार से हाथ रखकर फोटोज खिंचवाईं. दोनों ने एक-दूसरे के लुक से ट्विनिंग करते दिखें. फैंस इस कपल के लिए खूब दुआएं दे रहे हैं. जहां द्रिशा ने कलरफुल लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना था. वहीं करण ने भी डार्क ब्लू पायजामा के साथ मल्टीकलर कुर्ता पहना था. इसमें दोनों काफी जंच रहे थे.
संगीत सेरेमनी में पापा सनी देओल भी अपने गदर लुक में दिखें, जिससे उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा. इस लुक ने फैंस को फिल्म गदर की यादें ताजा कर गई. सेरेमनी में दादा घर्मेंद्र पंहुचकर चार चांद लगा दिए, सभी की निगाहें उनपर टिकी रह गई. सेरेमनी में अभय देओल से लेकर करण के छोटे भाई राजवीर देओल तक पहुंचे थे. चाचा यानी बॉबी देओल भी किसी से पिछे नहीं हटें, वे अपनी वाइफ तान्या देओल का हाथ थामे हुए बड़े ही दिलकश अंदाज में फंक्शन में पहुंचे.
देओल परिवार में मेहमानों के आने -जाने का सिलसिला शाम से ही चलता रहा. संगीत सेरिमनी पर एक्टर की फैमिली के अलावा कुछ करीबी दोस्त और अपने भी शामिल हुए.
Tapsee Pannu: एक्ट्रेस ने किया बॉलीवुड इंडस्ट्री के गुट का खुलासा, बताया कैसे किया खुद को तैयार?