Dada Saheb Phalke Awards: 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2024' में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर 'एनिमल' ने एक नहीं बल्कि दो अवॉर्ड अपने नाम किए. एक ओर जहां निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने बेस्ट डायरेक्टर का खिताब जीता, वहीं बॉबी देओल ने फिल्म में निगेटिव रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. अवॉर्ड मिलने के बाद दोनों ही काफी खुश नजर आएं. फिल्म और उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.
विजेताओं की पूरी सूची देखें:
निगेटिव रोल में बेस्ट एक्टर- बॉबी देओल (एनिमल)
बेस्ट डायरेक्टर- संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)
बेस्ट एक्ट्रेस- नयनतारा (जवान)
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)- विक्की कौशल (सैम बहादुर)
बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान)
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की शुरुआत
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है, जो किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार की शुरुआत दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दि-वर्ष 1969 से हुआ. फाल्के, जो लोकप्रिय रूप से भारतीय सिनेमा के पिता के रूप में जाने जाते हैं और अक्सर माने जाते हैं, एक भारतीय फिल्म निर्माता थे जिन्होंने भारत की पहली फीचर फिल्म, 'राजा हरिश्चंद्र' (1913) का निर्देशन किया था. इसका पहला अवॉर्ड देविका रानी को 1933 में आई फिल्म 'कर्मा' के लिए दिया गया था.
ये भी देखिए: साइबर क्राइम का शिकार हुईं Vidya Balan, फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर किसी ने....