सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'जय हो' (Jai Ho) में नजर आ चुकी डेज़ी शाह (Daisy Shah) हाल ही में रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi 13) सीजन 13 में दिखाई दी थी. एक्ट्रेस हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने टीवी के अनुभव को उतना अच्छा नहीं बताया जितना उनके बारें कहा गया है.
एक्ट्रेस ने शेयर किया कि, 'फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा माहौल नहीं है जहां हर कोई बॉस बनना चाहता हो.. वहां कोई भी आप पर अपना फैसला थोपने की कोशिश नहीं करता.' उन्होंने आगे कहा, 'हर बार जब कोई गलतफहमी या असहमति होती है तो दो लोग एक साथ बैठते हैं और एकमत हो जाते हैं. हालांकि, टीवी में यह बहुत अलग है.'
एक्ट्रेस का कहना है कि, 'शायद यह टीवी का कॉन्सेप्ट हो सकता है...लेकिन जहां तक मैंने देखा है यहां एक्टर्स की कोई सहमति भी नहीं लेता की उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं. उन्होंने जो कह दिया है बस वही होगा क्योंकि उनके पास सब कुछ कंट्रोलिंग करने की हाई पावर है.'
डेज़ी ने कहा, 'हर किसी को भगवान ने दिमाग दिया है. अगर कोई आपको अपने हिसाब से किसी बॉक्स में फिट करना चाहता है तो, यह सही नहीं है. मुझे एहसास हुआ कि अगर आप अपने लिए नहीं बोलेंगे तो लोग आप पर हमला कर देंगे.'
ये भी देखें : Jigra: Alia Bhatt ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, Vasan Bala की 'जिगरा' में नजर आएंगी एक्ट्रेस