अपनी सिंगिंग से झंडे गाड़ चुके बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehandi) जल्द ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' (Welcome To The Jungle) में एक्टिंग का जलवा दिखाएंगे, जो इस साल के अंत में रिलीज होगी.
अब हाल ही में दलेर ने हिन्दुस्तान टाइम्स को शेयर किया है कि यह उनकी पहली फिल्म नहीं होगी क्योंकि इससे पहले उन्हें साल 1998 में काजोल और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म 'कुछ खट्टी-कुछ मीठी' (Kuch Khatti Kuch Mithi) ऑफर हुई थी.
इस दिलचस्प खुलासे को शेयर करते हुए दलेर ने कहा, 'मुझे 1998 में काजोल की 'कुछ खट्टी कुछ मीठी' में एक भूमिका की ऑफर की गई थी. मैंने मेकर्स से बात 15-20 मिनट बात की जिस बातचीत में मैंने लीड रोल से ज्यादा पैसे मांगे.' दलेर ने आगे कहा, 'इस बातचीत के बाद मैंने फैसला किया कि मैं फिल्म नहीं करूंगा. जबकि मेरे सभी दोस्तों ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा प्रोडक्शन और बेहतरीन फिल्म है, लेकिन मैंने कहा कि मेरा अभी गाने का काम है, मैं उसी पर फोकस कर लेता हूं, अभी इतना टाइम पड़ा है, फिल्में तो होती रहेंगी.'
फिल्म अर्जुन पंडित से हिट ट्रैक 'कुंडिया शहर दी यां' से सफलता पाने वाले मेहंदी दो दशकों से गाने लिख रहे हैं और गा रहे हैं. उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा कि उन्हें कभी एक्टर बनने की जरूरत महसूस नहीं हुई लेकिन उनके मन में हमेशा से यह विचार था कि अगर किसी निर्माता या निर्देशक को किसी फिल्म में उनकी जरूरत हुई तो वह उन्हें जरूर बुलाएंगे। मेहंदी का मानना है कि उन्होंने लंबे समय से काफी सिंगिंग कर ली है और अब एक्टिंग करने की बारी है.
ये भी देखें - Devoleena Bhattacharjee ने प्रेगनेंसी की अफवाहों पर दिया जवाब, कहा - कृपया मुझे परेशान न करें