दिग्गज एक्टर दलीप ताहिल (Dalip Tahil) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है. जब एक शूट के दौरान उन्हें जया प्रदा (Jaya Prada) ने थप्पड़ मारा था. कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटिमेट सीन के दौरान दलीप ने अपनी लिमिट क्रॉस कर दी थी जिसके बाद उन्हें जया के हाथों एक थप्पड़ पड़ गया था.
हालांकि सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में दलीप इस बात से शॉक्ड रह गए और उन्होंने इस अफवाह पर सफाई दी. दलीप ने कहा, 'जब मैंने उन रिपोर्टों को पढ़ा, तो मैं काफी शॉक्ड हुआ था. मैं वास्तव में जया प्रदा जी का सम्मान करता हूं और वह सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसस में से एक हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन मैं सोच रहा हूं यह कौन सी फिल्म है? अगर कोई बता दे कि यह कौन सी फिल्म है तो मुझे पता चल जाएगा..जहां तक मैं जानता हूं, मुझे नहीं लगता कि मैंने उसके साथ कोई स्क्रीन टाइम शेयर किया है. मैंने उनके साथ कोई फिल्म नहीं की है.'
दलीप कहते हैं - वह हमेशा महिलाओं के लिए स्टैंड लेते हैं चाहे वह सेट पर हो या कहीं और. उन्होंने बताया कि कई बार डायरेक्टर्स ने उनसे इंटीमेट सीन के दौरान फ्लो के साथ चलने को कहा था. हालांकि, वह हमेशा फिल्म निर्माता से बचकर अपनी को-एक्ट्रेस को इस बात की जानकारी दे देते थे ताकि वह अवेयर रहें.
बता दें, हाल ही में कोर्ट ने उन्हें ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में 2 महीने की सजा सुनाई है.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 : मोहल्ले के बाद अब हुआ रसोई का बंटवारा, Ankita Lokhande और Mannara Chopra में हुई जंग