Dalljiet Kaur Marriage: एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) के प्रीवेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की मेहंदी की तस्वीरें और वीडियो सामने आई. तस्वीरों में एक्ट्रेस हाथों में मेहंदी सजाए मुस्कुराती नजर आ रही हैं.
दलजीत की मेहंदी बेहद खास है, क्योंकि इस मेहंदी डिजाइन में उन्होंने अपनी और निखिल पटेल की कहानी बयां की है. एक्ट्रेस ने एक हाथ में अपनी और दूसरे हाथ में अपने होने वाले दूल्हे की स्टोरी बंया की है. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्ट्रेस को बधाइयां दे रहे हैं. दलजीत और निखिल 18 मार्च 2023 को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
दलजीत कौर की ये दूसरी शादी है. इससे पहले साल 2009 में उनकी शादी बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट के साथ हुई थी लेकिन दोनों ने साल 2015 में तलाक ले लिया था. हालांकि दोनों का एक बेटा है जो कि दलजीत के साथ रहते हैं.
वहीं निखिल के बारे में कुछ समय पहले ही दलजीत ने बताया था कि वो यूके बेस्ड बिजनेसमैन हैं. एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वह शादी के लिए विदेश शिफ्ट हो रही हैं. निखिल की भी दूसरी शादी है और उनकी दो बेटियां हैं.
ये भी देखें : Sana Khan Pregnant: पूर्व एक्ट्रेस ने फैंस को दी खुशखबरी, जल्द बनने वाली हैं मां