एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) और उनके पति निखिल पटेल (Nikhil Patel) के तलाक की अफवाहें काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं. इन सबके बीच अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस ने निखिल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, दलजीत पहले निखिल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करती थीं लेकिन अब उन्होंने उन्हें अनफॉलो कर दिया है.
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि दलजीत से शादी के बाद निखिल पटेल ने अपना इंस्टाग्राम बायो बदलकर 'गर्ल बॉय डैड' कर लिया था, लेकिन अब उन्होंने इसे 'गर्ल डैड' कर लिया है. बता दें कि दलजीत को अपनी पिछली शादी से एक बेटा है जबकि निखिल को पहली पत्नी से एक बेटी है.
कपल के अलग होने की अफवाहें इस महीने की शुरुआत में शुरू हुईं जब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी शादी की सभी तस्वीरें हटाकर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने अपने नाम से पटेल टाइटल भी हटा दिया. हालांकि इससे हर कोई यह अनुमान लगाने पर मजबूर हो गया कि क्या दलजीत और निखिल अलग हो गए हैं? हालांकि उनकी टीन ने इसे लेकर एक बयान जारी किया लेकिन सीधे तौर पर यह नहीं बताया कि दोनों के बीच सब ठीक है या नहीं.
बयान में कहा गया कि, मैं यहां बताता हूं कि दलजीत और उनका बेटा जेडन इस समय दलजीत के पिता की सर्जरी के लिए भारत में हैं और उसके बाद उनकी मां की भी सर्जरी हुई है, जिसके लिए उन्हें उनके पास रहना जरूरी था. इसके अलावा मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि दलजीत फिलहाल किसी भी बात पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगी क्योंकि तस्वीर में बच्चे हैं. कृपया उनके बच्चों की निजता का सम्मान करें और कृपया इसे एकमात्र बयान मानें जो वह देना चाहेगी.'
दलजीत कौर ने 10 मार्च, 2023 को निखिल पटेल से शादी की. दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. यह दलजीत की दूसरी शादी थी. उनकी पहले शालीन भनोट से शादी हुई थी लेकिन एक्ट्रेस ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और बाद में 2015 में दोनों अलग हो गए.
ये भी देखिए: Elvish Yadav Case: FSL जांच में रेव पार्टी के खिलाफ बड़ा खुलासा, क्या यूट्यूबर एल्विश को जाना पड़ेगा जेल?