'दंगल' में आमिर खान की को-स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस जायरा वसीम के पिता ज़ाहिद वसीम का निधन हो गया. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस संग एक इमोशनल नोट भी शेयर किया, जिसमें उन्हेंने फैंस से अपने पिता के लिए प्रार्थना करने की अपील की है.
जायरा ने अपने नोट में लिखा- 'मेरे पिता ज़ाहिद वसीम का निधन हो गया है. मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वे अपनी प्रार्थनाओं में उन्हें याद रखें और उनके लिए अल्लाह से माफ़ी मांगें. कृपया दुआ करें कि अल्लाह उनकी कमियों को माफ़ कर दे, उनकी कब्र को आराम की जगह बनाए, उन्हें किसी भी सज़ा से बचाए, उन्हें आख़िरत में आसानी दे और उन्हें जन्नत का सर्वोच्च स्तर प्रदान करे और उन्हें मगफिरत प्रदान करे.'
एक्ट्रेस ने अपने एक पोस्ट में अपने पिता संग अपने बचपन की तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा- 'वास्तव में आंखें आंसू बहाती हैं और दिल दुखी होता है, लेकिन हम केवल वही कहेंगे जो हमारे रब को पसंद हो. मेरे पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है. कृपया उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें और अल्लाह से उनकी कमियों को माफ करने, उनकी कब्र को शांतिपूर्ण बनाने, उन्हें इस पीड़ा से बचाने और आगे की उनकी यात्रा को आसान बनाने के लिए कहें. उन्हें आसानी से हिसाब दिया जाए और उन्हें जन्नत और मगरिरा का सर्वोच्च स्तर प्रदान किया जाए. वास्तव में, हम अल्लाह के हैं और वास्तव में, हम उसी की ओर लौटेंगे.'
आपको बता दें कि, जायरा वसीम को अपनी फिल्म 'दंगल' के लिए जाना जाता है. इसी फिल्म से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें वो रेसलर गीता फोगाट के बचपन के रोल में में थीं. आमिर खान उनके पिता बने थे. जायरा के काम को काफी पसंद किया गया था और उनके पास प्रोजेक्ट्स की भीड़ लगने लगी. इसके बाद उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में काम किया.
फिल्म 'दंगल' के लिए जायरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. साल 2019 में जायरा को आखिरी बार प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में देखा गया था. डायरेक्टर सोनली बोस की इस फिल्म में उन्होंने भारत की यंग मोटिवेशनल स्पीकर रहीं आयेशा चौधरी का रोल निभाया था. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने फिल्मों और एक्टिंग से दूरी बना ली है. इसका एलान जून 2019 में किया था.
ये भी देखिए: Panchayat 3 Cast Fees: जितेंद्र कुमार से नीना गुप्ता तक जानिए सीरीज के लिए किस स्टार ने ली कितनी फीस