साउथ एक्टर नानी (Nani) की फिल्म 'दशहरा' (Dasara) गुरुवार 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. कई सेलेब्स नानी की एक्टिंग की तारीफ कर चुके हैं. अब इस कड़ी में साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) का नाम भी जुड़ गया है. प्रभास ने 'दशहरा' फिल्म की समीक्षा की.
दरअसल 'बाहुबली' (Baahubali) एक्टर प्रभास ने 'दशहरा' को एंटरटेनर फिल्म बताया. साथ ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, 'अभी-अभी 'दशहरा' देखी. क्या फिल्म है. मुझे यह बहुत पसंद आई. इस फिल्म को करने के लिए नानी को बधाई. नानी, निर्देशक श्रीकांत ओडेला, कीर्ति सुरेश और पूरी टीम ने बहुत अच्छा काम किया. हमें इस तरह की और फिल्में करनी चाहिए.'
बात करें फिल्म की कहानी की तो एक्शन ड्रामा 'दशहरा' गोधवारीखानी के वीरलापल्ली गांव के लोगों की कहानी दर्शाती है, जहां गांव में दो गुटों के बीच राजनीति होती है. फिल्म का निर्देशन श्रीकांत ओडेला ने किया है. सुधाकर चेरुकुरी और श्रीकांत चुंडी द्वारा निर्मित 'दशहरा' में नानी, कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी, साई कुमार ने अहम किरदार निभाए हैं. फिल्म का म्यूजिक संतोष नारायणन ने दिया है.
ये भी देखें: Shahrukh Khan संग तस्वीर शेयर कर फ्रांस के राजदूत ने की एक्टर से ये अपील