बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन कान 2024 में शिकरत कर रही हैं, जहां से एक बेहद खूबसूरत वीडियो सामने आया है. वीडियो में उनकी बेटी आराध्या बच्चन मां ऐश्वर्या की मदद करती नजर आ रही है. दरअसल, एक्ट्रेस का एक हाथ फ्रैक्चर है, जिस कारण उनकी असहजता को बेटी आराध्या दूर कर रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही वह होटल से बाहर निकलीं, उनकी बेटी आराध्या बच्चन ने उनका हाथ पकड़ लिया और उनके आउटफिट को संभालने में उनकी मदद की. अपने दाहिने हाथ में एक कास्ट पहने हुए, जब ऐश्वर्या अपनी कार की ओर बढ़ीं तो लोगों ने उनकी मदद की. वहीं आराध्या ने उनका हाथ पकड़ा और उसे सीढ़ियों से नीचे ले गई.
कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए बेहद स्टाइलिश आउटफिट पहना था. उन्होंने इस दौरान बटरफ्लाइ गाउन ब्लैक और गोल्डन गाउन पहना था. जो कि कांस की थीम गार्डन ऑफ टाइम को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसके साथ ही इस आउटफिट में व्हाइट पफ्ड स्लीव्स हैं, जो कि लुक को काफी अलग बनाती हैं और गोल्डन इयररिंग्स पहने हैं और बालों को खुला रखा है. ऐश्वर्या हमेशा की तरह कांस की क्वीन लग रही हैं.
ऐश्वर्या बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में अपनी बेटी आराध्या के साथ कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा पहुंची हैं. इसके साथ ही भारत से कई और भी सेलेब्स कांस पहुंचे हैं. वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उनके हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ था. जिससे उनके फैंस काफी चिंतित थे. हालांकि अपने हाथ की चोट को दरकिनार करते हुए ऐश्वर्या राय कांस में बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आई हैं.
ये भी देखिए: Namita Thapar ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा - आप शार्क टैंक पर सीट के लायक नहीं हैं