Vanshika On Satish Kaushik Birth Anniversary: 13 अप्रैल 2023 को सतीश कौशिक की पहली बर्थ ऐनिवर्सरी सेलिब्रेट की गई. अनुपम खेर ने इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां फिल्मी सितारों ने उनसे जुड़े किस्से, अपनी यादें सबके साथ शेयर कीं. इस मौके पर जो सबसे खास था वो था सतीश कौशिक के लिए वंशिका का वो लेटकर जिसे उसने खुद इस मौके पर पहली बार पढ़ा. जिसे सुनकर सबकी आंखे नम हो गईं.
वंशिका ने जो लेटर पढ़ा उसमें लिखा था. 'हैलो पापा, मुझे पता है कि अब आप नहीं हैं लेकिन मैं चाहती हूं कि आप यह जान लें कि मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी, आपके दोस्तों ने मुझे मजबूत होना सिखाया लेकिन मैं आपके बिना नहीं रह सकती. मुझे आपकी बहुत याद आती है. अगर मुझे पता होता कि ऐसा होने वाला है, तो मैं सिर्फ आपके साथ समय बिताने के लिए स्कूल को मिस करती. काश मैं आपको एक बार गले लगा पाती. आप अब भी मेरे दिल में हो, जैसा कि हम फिल्मों में देखते हैं. काश कोई चमत्कार होता और आप जिंदा होते.
उन्होंने आगे पढ़ा कि 'मैंने आपके लिए पूजा की है और मैं चाहती हूं कि आप स्वर्ग में रहें और रोल्स-रॉयस, फेरारी और एक लेम्बोर्गिनी के साथ एक बड़ी हवेली में एक हैप्पी लाइफ जिये. आप बहुत अच्छा खाना खाएंगे. हम फिर से 90 साल में मिलेंगे. प्लीज दोबारा जन्म ना लें. मैं आपसे 90 साल में मिलूंगी. प्लीज मुझे याद रखें, मैं आपको हमेशा याद रखूंगी. मेरे पास दुनिया के सबसे बेस्ट पापा थे.'
वंशिका के लेटर पढ़ने का ये वीडियो अनुपमखेर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया साथ ही बताया कि जब एक्टर के पार्थिव शरीर को दाह संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तब उनकी बेटी वंशिका ने उनके लिए एक लेटर लिखा था. इस पत्र का भी पार्थिव शरीर के साथ अंतिम संस्कार हो गया था. वहीं अनुपम ने जब वंशिका से पूछा था कि उसने उस पत्र में क्या लिखा है और वंशिका ने जवाब दिया था वह इसे सही समय पर पढ़ लेगी.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी पर Soni Razdan से लेकर Neetu Kapoor ने यूं किया विश