बॉलीवुड डायरेक्टर डेविड धवन (David Dhawan) की तबीयत बीते दिनों से ठीक नहीं चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर को लेकर खबर आ रही है कि हाल ही उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है. डेविड का स्वास्थ्य पिछले दो सालो से ठीक नहीं चल रहा है. उन्हें डायबिटीज की बीमारी है, लेकिन अब वो पहले से बेहतर बताए जा रहे हैं.
'ईटाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ हफ्ते पहले ही डेविड की एंजियोप्लास्टी हुई है. सुत्रो के मुताबिक फिलहाल उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है. उनका पूरा परिवार उनकी देखभाल कर रहा है. बेटे वरुण धवन और रोहित उनका ख्याल बेहतरी से रख रहे हैं. उनकी यह सर्जरी मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में हुई है. हालांकि, परिवार ने इस खबर को लेकर कोई भी पुष्टी नहीं की है.
डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी आखिरी फिल्म 'कुली नंबर-1' थी, जो साल 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान लीड रोल में थे. ये फिल्म डेविड की 1995 में आई फिल्म 'कुली नंबर-1' की रीमेक थी.
ये भी देखिए: Debina Bonnerjee स्वीमींग पूल के किनारे बेटियों संग ले रही शावर, सफेद बाथरोब में वीडियो हुआ वायरल