Dilwale Dulhania Le Jayenge: आइकॉनिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' में काजोल और शाहरुख खान (Shahrukh Khan-Kajol) की खूबसूरत केमिस्ट्री और एक्टिंग को लोग आज भई याद करते हैं. काजोल ने हाल ही में फिल्म के पोस्टर शूट के दौरान का शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उनकी बात को किंग खान ने सीरियसली ले लिया था. कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वह 'दिल वाले दुल्हनियां' के आइकॉनिक पोस्टर के लिए शूट कर रहे थे, तो उस समय शाहरुख खान के कंधे बिल्कुल फ्रोज हो चुके थे.
काजोल ने कहा 'मैंने उससे ये कहा कि तुम्हें मुझे अपने कंधों पर उठाना है. मुझे उनके लिए सच में डर लग रहा था. मुझे लगता है कि उन्होंने मेरी बात अपने दिल पर ले ली और सोचा होगा कि ये मेरे बारे में ऐसा कैसे बोल सकती है. मैं एक आदमी हूं'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए काजोल ने कहा- उन्होंने मुझे बहुत ही प्यार से कंधे पर उठाया, मुझे एक पल भी ये फील नहीं करवाया कि उन्हें मैं भारी लग रही हूं, लेकिन जब फोटोशूट खत्म हो गया, तो बाद मे उनके कंधे जाम हो गए और उस वक्त वह करहाने लगे.
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने 'RRKPK' की सक्सेस पर उठाए सवाल, Karan Johar पर लगाया बॉक्स ऑफिस पर हेरा-फेरी का आरोप