De De Pyaar De 2: 2019 में आई फिल्म 'दे दे प्यार दे' में एक्टर अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी ने सबका खूब एंटरटेनमेंट किया था. फिल्म की सफलता के बाद इसके मेकर्स फिल्म के सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के लिए तैयारी कर रहे हैं. पिंकविला के रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग जून 2024 से शुरू होने की उम्मीद है. सीक्वल में तब्बू और रकुल प्रीत सिंह भी फिर से नजर आएंगी. इसके साथ ही उम्मीद ये भी की जा रही है कि फिल्म को 2025 की शुरुआत में रिलीज कर दी जाएगी.
'दे दे प्यार दे' में रकुल प्रीत सिंह और तब्बू लीड रोल में थीं. यह 50 साल की उम्र के आशीष (अजय देवगन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक तलाकशुदा है और 26 वर्षीय आयशा (रकुल प्रीत सिंह) से प्यार करता है. फिल्म में तब्बू ने अजय की पूर्व पत्नी का किरदार निभाया है. कहानी अपने बच्चों की उम्र की लड़की से प्यार करने पर अजय को होने वाली परेशानियों को दिखाती है, जो बेहद कॉमेडी होता है.
'दे दे प्यार दे' रोमांटिक-कॉमेडी एक लव ट्राइएंगल थी, जिसने लोगों को खूब हंसाया था. फिल्म का का बजट 50 करोड़ रुपये था, और इसने बॉक्स ऑफिस पर 143 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. ये फिल्म अजय की साल 2019 की बड़ी सफलता थी. वहीं 2019 की फिल्म 'दे दे प्यार दे' सबसे पसंदीदा कॉमेडी में से एक थी. अजय इन दिनों 'सिंघम अगेन' और 'रेड 2' की शूटिंग में काफी बिजी हैं. इसकी शूटिंग वो मई 2024 के अंत तक पूरी करल लेंगे.
ये भी देखिए: Diljit Dosanjh को बॉलीवुड पर नहीं था भरोसा, 'Chamkila' को लेकर कही ये बात