टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इन दिनों अपने पेरेंटहुड को एन्जॉय कर रहे है. एक्ट्रेस देबीना ने हाल ही में दूसरी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम दिवीशा है. अब कपल ने बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए प्यारा-सा पोस्ट लिखा है.
दिवीशा नेअपनी छोटी बेटी के साथ फोटो शेयर की हैं. पहली फोटो में देबिना और गुरमीत ने अपने बेटी को गोद में उठाया है. दूसरी फोटो में देबिना अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं. देबिना ने पहली बार अपनी छोटी बेटी की फोटो शेयर की हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, हाई वर्ल्ड, ये है मेरी जादुई बच्ची दिवीशा.
दिवीशा की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस दिवीशा की क्यूटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. देबिना की दोनों बेटियों को साथ में देखकर यूजर्स ने कहा कार्बन कॉपी. कपल ने पिछले साल नवंबर महीने में अपनी बेटी का स्वागत किया था.
ये भी देखें: Sidharth Sagar ने The Kapil Sharma Show छोड़ने पर की बात, बताई सच्चाई