एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) टीवी जगत की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. टीवी से दूर चल रही एक्ट्रेस आजकल अपनी दोनों बेटीयों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. हाल में ही देबिना ने अपनी दोनों बेटीयों संग शावर लेती हुई एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
शेयर किए गए वीडियो में देबिना अपनी नन्ही बेटियों लियाना और दिविशा के साथ स्वीमींग पूल के किनारे शावर लेती दिखीं. एक्ट्रेस अपनी दोनों बेटीयों संग पानी में मस्ती करती भी नजर आ रही हैं. देबिना ने अपनी बेटीयों से मैचिंग सफेद बाथरोब पहन रखा है. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मैं और मेरा.'
बता दें कि हाल में ही देबिना ने अपनी बेटी दिविशा के अन्नप्राशन के रश्म को पुरा किया था. ये सेरेमनी कोलकाता में देबिना के पूरे परिवार के साथ की गई. नन्हीं दिविशा को परिजनों ने खाना खिलाया था.
ये भी देखिए: Jr NTR ने हैदराबाद में James Farrell के लिए अपने घर पर रखी पार्टी, टॉलीवुड के कई सितारों ने की शिरकत