Deepak Tijori Filed Complaint: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने 2.6 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज कराया है. एक्टर ने को- प्रोड्यूसर मोहन नडार (Mohan Nadar) पर फिल्म की लोकेशन के नाम पर उनसे ठगी करने का आरोप लगाया है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अंबोली पुलिस स्टेशन में 15 मार्च के दिन सह-निर्माता मोहन नडार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ जो एक थ्रिलर फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए उनके साथ शामिल हुए थे. पुलिस ने एक्टर के बयान के आधार पर मोहन गोपाल नडार के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक एक्टर ने बताया कि नादार ने लंदन में शूट लोकेशन के लिए इस्तेमाल करने के बहाने उनसे पैसे लिए जिसे उन्होंने अब तक नहीं लौटाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि साल 2019 में टिप्सी नाम की फिल्म के लिए उन्होंने और नादर ने एक कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था. नादर ने उस दौरान एक्टर से पैसे लिए थे जिसे वापस मांगने पर उन्होंने एक्टर को एक के बाद एक चेक तो दिए लेकिन वो बाउंस हो गए.
ये भी देखें : Arbaaz Khan ने कहा कि वो और मलाइका अरोड़ा अपने बेटे के लिए 'अतीत को भूल गए हैं', 'Arhaan ने स्वीकार कर..'