एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं. लोग टीजर देख एक्ट्रेस के रोल की सराहना कर रहे हैं. अब लंबे समय के बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी पत्नी दीपिका के साथ लाइमलाइट से दूर रहकर अच्छा वक्त बिताया. जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर रणवीर सिंह ने स्टोरी में लिखा 'क्यूटी' और 'गुड वाइब्स'. वीडियो में कपल बोट राइड एन्जॉय करते नजर आए. साथ ही दीपिका, रणवीर के पैर पर मारती हुई दिखीं और एक सेल्फी में रणवीर मुस्कुराते हुए नजर आए. दोनों ने एक जैसे ब्लैक एंड व्हाइट कपड़े पहन रखे थे. कपल का मुस्कुराता चेहरा लोगों के दिलों को जीत रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो रणबीर के पास इन दिनों 'सर्कस', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'अन्नियन' के आधिकारिक रीमेक जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. दूसरी ओर दीपिका पादुकोण फिल्म 'पठान' में नजर आएंगी. ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Sonam Kapoor ने ऑस्ट्रिया वेकेशन से शेयर की तस्वीर, प्यार भरा नोट लिख कर पति को कहा- शुक्रिया