रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को 75 वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes 2022) में एक पार्टी में नजर आए. कपल को दीपिका की साथी-जूरी सदस्य और ब्रिटिश एक्ट्रेस रिबेका हॉल संग मिलकर एंजॉय करते देखा गया.
देखते ही देखते उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रणवीर सिंह गुरुवार (19 मई) को अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के पास कान्स के लिए रवाना हुए थे. तस्वीरों में रेबेका को कपल के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. तीनों एक साथ खूब एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस दौरान रणवीर एनिमल प्रिंटेड शर्ट पहने, जबकि दीपिका ओवर साइज प्रिंटेड ब्लैक एंड व्हाइट शर्ट पहने नजर आईं. इस डिनर पार्टी में रेबेका ने फ्लोरल गाउन पहना था.
ये भी देखें : Aditi Rao Hydari ने 'कांस' में बिखेरे जलवे, सब्यासाची के डिजाइनर ब्लैक नेट गाउन में लगी खूबसूरत
कांस फिल्म फेस्टिवल में दीपिका लगातार शामिल हो रही हैं साथ ही वो अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर अपने फैंस को का दिल जीतती नजर हैं.