अपने 37वें बर्थडे से पहले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. लंदन घूमने के बाद रणवीर पत्नी दीपिका और उनकी फैमिली के साथ US पहुंचे. जहां दीपिका और रणवीर, एक्ट्रेस की मां, बहन अनीशा और उनके पिता के साथ कैलिफोर्निया के San Jose में शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) के म्यूजिकल कॉन्सर्ट (concert) में शामिल हुए.
इस दौरान दीपिका एकदम देसी लुक में सूट पहने बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं रणवीर ने न सिर्फ इस कॉन्सर्ट में शिरकत की बल्कि उन्होंने अपनी फिल्म गली बॉय के रैप सॉन्ग Apna Time Aayega पर परफोर्म भी किया. कपल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
US में दीपिका-रणवीर ने मचाया धमाल
वायरल हो रही वीडियो में रणवीर और दीपिका शंकर महादेवन की परफर्में पर थिरते नजर आ रहे हैं तो वहीं एक वीडियो में फैंस रणवीर को बर्थडे विश करते नजर आ रहे हैं. कपल की इन तस्वीरों और वीडियो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' और ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' में नजर आएंगी. वहीं रणवीर सिंह आलिया भट्ट संग करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे. इसके अलावा वो फिल्म 'सर्कस' में भी दिखाई देंगे.
ये भी देखें : Gurmeet Choudhary और Debina Bonnerjee ने 3 महीने बाद दिखाई बेटी की झलक, शेयर की खूबसूरत तस्वीर