बॉलीवुड स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थें. कपल की शादी को 6 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक दीपवीर ने वो गुड न्यूज़ अपने फैंस को नहीं दी है. जिसका उन्हें बेसब्री से इन्तजार है. हम बात कर रहे हैं स्टार कपल के उस पल की जब उनके घर में भी एक नन्हा मेहमान आएगा.
हाल ही में 'द वीक' की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका तीन महीने की प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस को इस बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जहां उनके बेबी बंप ने सभी का ध्यान खींचा. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो रणवीर और दीपिका ही बताएंगे.
लेकिन कई बार स्टार कपल अपने अलग-अलग इंटरव्यू में फैमिली प्लानिंग का जिक्र कर चुके हैं. आइए डाले एक नजर उनके कुछ पुराने फैमिली प्लानिंग इंटरव्यू पर.
'10 साल में होते तीन बच्चे'
2013 में एक राउंडटेबल इंटरव्यू में हिस्सा लेते हुए दीपिका ने अपना 10 साल का प्लान शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि अगर वह एक्ट्रेस न होती तो वह एक हाउसवाइफ के तौर पर सुखी जीवन जी रही होती और उनके आस-पास तीन बच्चे घूम रहे होते.
'सही समय का इंतजार'
2018 में एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने अपने मदरहुड को लेकर कहा था कि यह जब भी होगा सही समय पर होगा. उन्होंने यह भी कहा था कि सामाजिक दवाब में अकार बच्चे करना ठीक नहीं है क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि समाज शादी में सबसे ज्यादा मां बनने को प्राथमिकता देता है.
'प्यारी सी बेटी चाहते हैं रणवीर'
2021 में एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने पिता बनने की अपनी प्लानिंग पर बात करते हुए कहा था कि वह अगले 2-3 सालों में वह पिता बनने का इरादा रखते हैं और पहले से ही अपने होने वाले बच्चे के नाम पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका बचपन की तस्वीरों में बहुत क्यूट लगती थीं और इसलिए वह वह एक प्यारी सी बेटी चाहते हैं.
'शुरू करेंगे परिवार'
हाल ही में वोग के साथ एक इंटरव्यू में जब दीपिका से फैमिली प्लानिंग का पूछा गया तो उनके चेहरे पर प्यारी सी स्माइल आ गई. उन्होंने जवाब देते हुए कहा वह जल्द फैमिली प्लानिंग की तैयारी कर रही हैं. रणवीर और मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं. हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब हम अपना परिवार शुरू करेंगे.
ये भी देखें - Aishwarya Rai Bachchan और Amitabh Bachchan को लेकर कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने की विवादित टिप्पणी