बॉलीवुड के सबसे पावरफुल कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है. क्योंकि हाल ही में दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वह जल्द ही अपने बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पोस्ट में अपनी डिलीवरी मन्थ का खुलासा करते हुए बताया - सितंबर 24. अब कपल को सेलेब्स की ओर से बधाई पर बधाई मिल रही है.
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने कॉमेंट्स सेक्शन में बधाई देते हुए लिखा, 'मुबारक हो.' वहीं बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल, मृणाल ठाकुर, माधुरी दीक्षित, फिल्म निर्माता जोया अख्तर समेत संजय कपूर ने लिखा, 'कांग्रेचुलेशन.' इनके अलावा बिपाशा बसु ने लिखा, 'बधाई हो स्वीट्हार्ट लाइफ का सबसे अच्छा फेज जल्द ही आने वाला है.'
बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने लिखा, 'हे भगवान!!!! आप दोनों के लिए बहुत एक्साइटेड हूं और बहुत खुश...बहुत बहुत बधाई.' कपल को बधाई देने का सिलसिला जारी है. उन्हें सोनम कपूर, अमृता राव, गौहर खान, भूमि पेडनेकर और सोनू सूद ने उन्हें जल्द माता-पिता बनने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी देखें - Do Patti Teaser: Kajol पहली बार पुलिस वाले को रोल में आईं नजर, नहीं देखा होगा Kriti Sanon का ये अंदाज