शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'जवान' को लेकर खूब चर्चाएं चल रही हैं. डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म 'जवान' की शूटिंग के लिए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण चेन्नई पहुंच चुके हैं.रविवार को दीपिका और शाहरुख के चेन्नई में उतरने का एक वीडियो सामने आया.
पहले यह बताया गया था कि फिल्म में एक कैमियो के लिए दीपिका पादुकोण को लिया गया है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख फिल्म में दोहरी भूमिका निभाएंगे. वह एक पिता और पुत्र की भूमिका निभाने वाले हैं. जिसमें दीपिका सिनियर शाहरुख की पत्नी की शक्तिशाली भूमिका निभा रही हैं और नयनतारा जूनियर शाहरुख की प्रेमिका के रूप में दिखाई देंगी.
बताया जा रहा है कि दीपिका पिछले कुछ समय से शाहरुख और एटली के साथ बातचीत कर रही हैं और वह फिल्म में एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.
'जवान' जून 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बात वर्कफ्रंट की करें तो दीपिका और शाहरुख इसके अलावा फिल्म 'पठान' में भी साथ नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर सामने आया था, जिसमें दीपिका बंदूक पकड़े गोली चलाती नजर आ रही थीं. 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Filmfare ने वापस लिया Kangana Ranaut का अवार्ड नॉमिनेशन, एक्ट्रेस ने कहा- 'अदालत में मिलते हैं'