Deepika Padukone Becomes Qatar Airways Global Brand Ambassador: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाढ़ रही है. इस बीच एक्ट्रेस को लेकर खबर है कि वो कतर एयरवेज की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'qatarairways के लिए ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर एनाउंस किए जाने से एक्साइटेड हूं! क्योंकि इसके जैसा कुछ और नहीं है...' दीपिका की इस पोस्ट के बाद से फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं.
इससे पहले वो कतर में 18 दिसंबर, 2022 को फीफा विश्व कप 2022 ट्रॉफी का अनावरण करते हुए नजर आईं थी. कतर एयरवेज के अलावा दीपिका लग्जरी फैशन ब्रांड Louis Vuitton, Levis, और Adidas की भी ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द प्रभास के साथ फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में दिखाई देंगी. दीपिका निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगली एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फाइटर’' में ऋतिक रोशन के साथ और 'द इंटर्न' रीमेक में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें : Abhishek-Shivaleeka के रिसेप्शन में हुआ 'प्यार का पंचनामा 2' का रीयूनियन, Kartik समेत पहुंचे ये सितारे