हाल ही में वोग के साथ एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने नेपोटिज्म बात की .
एक्ट्रेस को आउटसाइडर होने के नाते अपने टैलेंट के बल पर इंडस्ट्री में उन्हें एक मुकाम मिला. लेकिन एक्ट्रेस का मानना है कि इंडस्ट्री में हमेशा से नेपोटिज्म रहा और आगे भी रहेगा.
दीपिका ने कहा कि, 'मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था. यह बहुत मुश्किल काम होता है जब आप ऐसी जगह अपना नाम बनाने की कोशिश करते हैं जहां आपको कोई नहीं जानता. आजकल लोगों ने एक नया शब्द नेपोटिज्म शुरू कर दिया है. हमारी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म कोई नई बात नहीं है. ये पहले भी था, आज भी है और आगे भी रहेगा.'
इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कई खुलासे किए. दीपिका आगे कहती हैं कि 'प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई चीजों से जूझ रही थी. मैं अपना घर छोड़कर नये शहर में शिफ्ट हो रही थी. मैं उस समय एक टीनएजर थी, जो अपने परिवार और दोस्तों के बिना एक अनजान शहर में रहने आई थी.'
दीपिका ने कहा, 'मुझे अपने खाने, रहने... इन सभी चीज़ों का ख़्याल ख़ुद ही रखना पड़ता था लेकिन मैंने इसे कभी बोझ नहीं समझा.' मैंने सब कुछ अपने आप किया।' बता दें, दीपिका जल्द अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 : Anurag Dobhal ने शो में किया प्रॉपर्टी का नुकसान, सभी घरवालों को मिली सजा