Deepika spotted Gaiety Galaxy for fans reaction on Pathaan: 'पठान' को मिल रही जबरदस्त कामयाबी के बीच एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स थिएटर में पहुंची थीं. गेयटी गैलेक्सी पहुंची एक्ट्रेस को इस दौरान पहचानना मुश्किल हो गया था. एक्ट्रेस थिएटर में 'पठान' के लिए फैंस का रिएक्शन देखने पहुंची थी. जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि दीपिका ने अपने चेहरे को पूरी तरह कवर किया हुआ था, पठान एक्ट्रेस कंप्लीट ब्लैक लुक में स्पॉट हुईं. दीपिका के बॉडीगार्ड्स एक्ट्रेस को भीड़ से बचाते दिखे, दीपिका ने मैचिंग कैप और फेस मास्क के साथ ऑल ब्लैक लुक से सबको चौंका दिया.
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रहाम स्टारर फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने दुनियाभर में चार दिनों में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
ये भी देखें : Pathaan की कामयाबी के बाद Shah Rukh Khan ने फैंस को कहा शुक्रिया, 'मन्नत' के बाहर का वीडियो हुआ वायरल