एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को फिल्म इंडस्ट्री में आज 15 साल पूरे हो गए है. एक्ट्रेस ने फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस मौके पर फिल्ममेकर फराह खान ने (Farah Khan) दीपिका की तारीफों के पूल बांध दिए.
'ओम शांति ओम' की निर्देशक फराह खान ने फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि दीपिका को देश विदेश में मिल रही शौहरत पर मैं गर्व मेहसूस करती हूं.
फराह ने आगे बताया कि दीपिका मेट गाला और कांस का हिस्सा भी रह चुकी हैं. उन्होने कहा कि हम दोनों के बीच बेहद प्यार हैं. फराह ने कहा कि, 'ये फिल्म और इस फिल्म के डायलॉग आज भी आइकॉनिक हैं. ये फिल्म शाहरुख खान और रेड चिलीज की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है.'
ये भी देखें: Anupam Kher और Boman Irani ने Rajshri Productions की फिल्मों का मजाक उड़ाने वालों की खिंचाई की