Anant Ambani-Radhika Merchant's pre-wedding : जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Radhika Marchant) के प्री-वेडिंग इवेंट में जश्न का माहौल है. तीन दिन तक चलने वाले इस जश्न में देश-विदेश की बड़ी हस्तियों समेत बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों का जमावड़ा जामनगर में जमा हुआ है. अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के पहले दिन सभी मेहमान अलग-अलग लुक में नजर आए.
अब प्री-वेडिंग फंक्शन से सेलेब्स का डांस वीडियो सामने आया है. जिन्होंने अपने जबरदस्त परफॉरमेंस से स्टेज पर आग लगा दी. इस संगीत नाईट में दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, बॉलीवुड के तीनो स्टार खान और फेमस डिज़ाइनर मनीषा मल्होत्रा ने सारा अली खान, अनन्या पांडेय, जान्हवी कपूर और खुशी कपूर के साथ धमाकेदार डांस किया.
जहां सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को 'नाटू-नाटू' सॉन्ग पर डांस मूव्स करते हुए देखा गया. हालांकि जब तीनों स्टार 'नाटू-नाटू' डांस करने में असफल रहें तो उन्होंने इस डांस को एक मजेदार मोड़ दे दिया. तीनों ने एक-दूसरे के पॉपुलर सॉन्ग के आइकॉनिक हुक स्टेप्स किए. वीडियो में सलमान, आमिर और शाहरुख को 'दिल से' से 'छैया छैया', 'मुझसे शादी करोगी' से 'जीने के हैं चार दिन' का टॉवल स्टेप और 'रंग दे बसंती से मस्ती' की 'पाठशाला' परफॉर्म करते दिखाया गया है.
वहीं बॉलीवुड के फेवरिट कपल में से एक रणवीर-दीपिका ने 'गल्लां गूड़ियां' पर जमकर डांस किया. हालांकि दीपिका इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और उनका प्रेग्नेंसी में इस तरह डांस करने का अंदाज फैंस को भा गया है. इसके अलावा मनीषा मल्होत्रा ने गर्ल्स गैंग के साथ 'बोले चूड़ियां' पर डांस किया. जिसमें राधिका मर्चेंट की मां और नीता अंबानी भी डांस करती नजर आईं.
ये भी देखें - Jhalak Dikhhla Jaa 11 की विनर बनीं बिहार की रानी Manisha Rani, जीती 30 लाख की प्राइज़ मनी