Deepika Padukone arrived Venkateswara temple: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इससे पहले शुक्रवार सुबह दीपिका वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचीं पहुंचीं. जहां एक्ट्रेस ने वेंकटेश्वर भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस दौरान दीपिका की छोटी बहन अनीशा और उनके पेरेंट्स भी एक्ट्रेस के साथ वेंकटेश्वर मंदिर में नजर आए. यहां से सोशल मीडिया पर उनका वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
इससे पहले दीपिका गुरुवार को वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचीं.14 दिसंबर की रात को करीब दो घंटे की चढ़ाई करते हुए वे मंदिर परिसर तक पहुंचीं थी. यहां से वायरल हो रही तस्वीरों में दीपिका के साथ उनकी छोटी बहन अनीशा के अलावा उनकी पूरी टीम नजर आ रही है. चढ़ाई के बाद दीपिका एक गेस्ट हाउस में ठहरीं और फिर शुक्रवार (15 दिसंबर) की सवेरे दर्शन किए. तस्वीरों और वीडियो में एक्ट्रेस और उनकी बहन फुटपाथ पर नंगे पैर चलतीं नजर आ रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2024 के पहले माहीने जनवरी में दीपिका की फिल्म 'फाइटर' रिलीज होगी. इसमें दीपिका, ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. यह फिल्म 'पठान' के ठीक एक साल बाद ठीक उसी दिन यानी 25 जनवरी 2024 को रिलीज हो रही है. इसके अलावा दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2898 AD' और 'सिंघम अगेन' का भी हिस्सा हैं.
ये भी देखें : Animal: Triptii Dimri पहली बार बॉबी देओल, सनी देओल और श्रेयस तलपड़े की इस फिल्म में आईं थी नजर?