हाल ही में मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के फैशन शो में इवेंट में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को देखा गया था. जहां वह एक्टर और अपने पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को चीयर्स करने पहुंची थी. अब इवेंट से एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दीपिका पैपराजी पर काफी गुस्सा कर रही हैं.
दरअसल रणवीर मनीष के इस इवेंट में आलिया भट्ट और रणवीर शोस्टॉपर थे. जिन्होंने साथ में रैंपवॉक किया। फैशन शो में रणवीर के लिए उनका पूरा परिवार पहुंचा था. दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर की मां भी वहां गई थीं. इस इवेंट के दौरान दीपिका पादुकोण पैपराजी पर भड़क गईं.
वायरल वीडियो में दीपिका, रणवीर की मां के साथ स्टेज के पीछे जाती नजर आ रही हैं, तभी दीपिका नजर कुछ फोटोग्राफर्स पड़ी जो उनका पीछा करते हुए बैकस्टेज तक आ गए और उनकी तस्वीरें खींचने लगे. ऐसे में दीपिका ने फोटोग्राफर्स से कहा दीपिका ने कहा- यहां कोई अलाउ नहीं है, ये बैकस्टेज है. दीपिका का यह वीडियो वायरल होते ही फैन्स उनके सपोर्ट में आ गए हैं.
एक फैन ने लिखा- इन्हें अंदर आने की इजाजत किसने दी. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा- क्यों नहीं, मॉडल्स कपड़े बदल रही हैं और वहां आराम कर रही हैं, मीडिया को वहां जाने का कोई मतलब नहीं है. वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में नजर आएंगी. इसके अलावा वह प्रभास के साथ 'कल्कि 2898 AD' में भी नजर आएंगी.
ये भी देखें : Kangna Ranut ने बांधें Sanjay Leela Bhansali के तारीफ़ों के पुल, निर्माता को बताया लिविंग गॉड