Deepika Padukone flies to US ahead of Oscars 2023: 95वें ऑस्कर पुरस्कार में प्रेजेंटर के तौर पर नजर वालीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण शुक्रवार रात मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना हो गईं. एयरपोर्ट से एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दीपिका मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी कार से उतरती नजर आ रही हैं. एयरपोर्ट के गेट के अंदर जाने से पहले एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए पैपराज़ी के लिए पोज़ दिए.
दीपिका ने एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स को पोज देते हुए कहा, 'धन्यवाद.' इस दौरान, दीपिका ने मैचिंग ब्लेज़र के नीचे एक काले रंग का टर्टलनेक स्वेटर चुना और इसे डेनिम्स और हील्स के साथ पेयर किया. उन्होंने अपने साथ एक बैग भी कैरी किया. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर कंमेंट कर फैंस इसे 'प्राउड मोमेंट' बता रहे हैं.
95वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉली थिएटर में होगा. ऑस्कर 2023 में दीपिका की मौजूदगी ऐसे समय में होगी जब भारत को अवॉर्ड की तीन श्रेणियों- ओरिजिनल सॉन्ग, डॉक्यूमेंट्री फीचर और डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट में नामांकित किया गया है.
ऑस्कर में भारत के लिए यह साल बेहद खास है क्योंकि एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर 'RRR' का हिट डांस ट्रैक 'नाटू-नाटू' ऑरिजन सॉन्ग कैटेगरी में सबसे आगे है. शौनक सेन की ऑल दैट ब्रीथ्स को डॉक्यूमेंट्री फीचर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है, जबकि गुनीत मोंगा की एलिफेंट व्हिस्परर्स डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट श्रेणी में नॉमिनेटिड हैं.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor और Alia Bhatt अनऑथराइज्ड फोटो लेने वाले पैपराजी से कानूनी तौर पर निपटने की कर रहे तैयारी