Deepika Padukone or Shilpa Shetty?: फिल्म मेकर रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी टीम के साथ'इंडियन पुलिस फोर्स' के प्रमोशन में बिजी हैं. रोहित शेट्टी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की तिगड़ी भी फैंस का उत्साह बढ़ाने में लगे हैं. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान जब रोहित शेट्टी से दीपिका पादुकोण और शिल्पा शेट्टी में से बेहतर कॉप एक्ट्रेस चुनने के लिए कहा गया तो डायरेक्टर ने उन्हें जय और वीरू कहा.
एक इवेंट के दौरान जब रोहित से पूछा गया कि उनके मुताबिक, कौन बेहतर पुलिसकर्मी बन सकता है, दीपिका पादुकोण या शिल्पा शेट्टी?
इस पर फौरान फिल्म निर्माता ने आंखों में चमक के साथ जवाब दिया, 'यह पूछने जैसा है कि शोले में कौन बेहतर था, जय या वीरू. आप जय और वीरू के बीच चयन नहीं कर सकते. इन दोनों के साथ मेरे लिए ऐसा ही है. शिल्पा और दीपिका मेरे लिए जय और वीरू हैं.'
दरअसल रोहित शेट्टी की ओटीटी डेब्यू सीरीज Indian Police Force में शिल्पा शेट्टी एक पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आने वाली हैं.यह सीरीज़ कल यानी 19 जनवरी से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज में ईशा तलवार, निकितिन धीर, शरद केलकर और श्वेता तिवारी भी अहम भूमिकाओं में हैं.
'सिंघम अगेन' की बात करें तो यह फिल्म रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त होगी. इस बार, अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स कॉप यूनिवर्स का हिस्सा होंगे. उम्मीद है कि यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Raveena Tandon ने अपनी बेटी राशा संग सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में लिया आर्शिवाद, देखिए वीडियो