बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कई बार मेंटल हेल्थ की वकालत कर चुकी हैं. हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने डिप्रेशन के दिनों को याद किया और बताया कि वो कैसे उस फेज से निकलकर बाहर आईं. दीपिका ने कहा कि डिप्रेशन से बाहर निकलने में उनकी मां ने मदद की थी.
डिप्रेशन के साथ अपनी बहादुरी की लड़ाई के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा, 'मैं बिना किसी कारण के टूट जाती थी. ऐसे दिन थे जब मैं जागना नहीं चाहती थी, मैं सिर्फ इसलिए सोती थी क्योंकि नींद ही एक चीज थी, जो मुझे शांत रखती थी. मैं कई बार आत्महत्या करने तक का सोचती थी.'
दीपिका ने बताया कि मेरे पेरंट्स बेंगलुरु में रहते हैं और जब वह मुझसे मिलने आते थे तब मैं हमेशा खुद को मजबूत दिखाती थी. सब ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन जब मेरे माता-पिता वापस जा रहे थे तब मैं उनके सामने टूट गई और अचानक रोने लगी.
इवेंट में दीपिका ब्लैक शिमरी साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका अमिताभ बच्चन के साथ 'इंटर्न' (Intern) में, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' (Fighter) में ऋतिक रोशन के साथ और 'पठान' (Pathan) में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगीं. इसके अलावा उनके पास प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ भी एक प्रोजेक्ट भी है.
ये भी देखें : Boycott Laal Singh Chaddha: आमिर से लेकर करीना तक, क्या रहा बॉलीवुड स्टार का रिएक्शन?