सिंघम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एक नया पोस्टर सामने आया है, जिसे फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने शेयर किया है. रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में दीपिका धमाल मचाने को तैयार है.
लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण का एक और पोस्टर सामने आया है. इस नए पोस्टर में दीपिका IPS की खाकी वर्दी में दिख रही हैं. रोहित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मेरी हीरो...रील में भी और रियल में भी.इस फोटो में वह अजय देवगन स्टारर सिंघम फिल्म का हुक स्टेप दोहराते दिख रही हैं
दीपिका पादुकोण ने गाने ‘करंट लगा रे’ के लॉन्च के मौके पर लेडी सिंघम के किरदार में अपना टशन भरा अंदाज भी जाहिर किया था. दीपिका रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में शक्ति शेट्टी उर्फ लेडी सिंघम के किरदार में हैं, जिसका खुलासा पिछले साल हुआ था. रोहित शेट्टी ने दिसंबर 2022 में पुष्टि की थी कि दीपिका पादुकोण उनकी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में लेडी सिंघम का रोल निभाएंगी.
इन दिनों दीपिका प्रेग्नेंट भी हैं, इस बीच दीपिका का ये दमदार पोस्टर लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है.
‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पादुकोण एक बेरहम और खूंखार पुलिसकर्मी का रोल निभा रही हैं. रोहित शेट्टी ने फिल्म से उनके किरदार का पहला पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘नारी सीता का भी रूप है और दुर्गा का भी. हमारे कॉप यूनिवर्स की सबसे बेरहम और हिंसक पुलिस अधिकारी शक्ति शेट्टी से मिलिए. मेरी लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण.’
पोस्टर में दीपिका गुंडे के मुंह में बंदूक टिकाए भयानक मुस्कान के साथ हंसती दिख रही हैं. फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह अहम रोल में हैं.
ये भी देखें: Sushant Singh Rajput Death Case: HC ने दिवंगत एक्टर के एक्स- हाउस हेल्प के खिलाफ लुक आउट नोटिस किया खारिज