Singham Again: रोहिट शेट्टी (Rohit Shetty)की फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट अब सातवें आसमान पर हो गया है. दरअसल, रोहित शेट्टी ने एक पोस्ट शेयर की है , जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का फर्स्ट लुक सामने आया है.
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स से जुड़ने के लिए अब दीपिका भी तैयार हो गई है. रोहिट द्वारा शेयर की गई फोटोज में दीपिका पुलिस की वर्दी पहनी बेहद खतरनाक अंदाज में नजर आ रही हैं. पोस्टर में दीपिका पादुकोण एक अपराधी के मुंह में बंदूक ताने नजर आ रही. वहीं, अभिनेत्री की खतरनाक हंसी दर्शकों को हैरान करने के लिए काफी है.
रोहित शेट्टी ने पोस्ट को कैप्शन दिया है, 'नारी सीता का भी रूप है और दुर्गा का भी. मिलिए हमारे कॉप यूनिवर्स की सबसे क्रूर और हिंसक ऑफिसर से. शक्ति शेट्टी, मेरी लेडी सिंघम, दीपिका पादुकोण.'
इस फिल्म में रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन (Ajay Devgn) एक निडर और ईमानदार पुलिसकर्मी बाजीराव सिंघम की अपनी प्रतिष्ठित भूमिका को दोहराते हुए दिखाई देंगे. वहीं, करीना सिंघम की पत्नी की भूमिका को वापस से दोहराएंगी.
इसके अलावा मूवी में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. उम्मीद है कि यह फिल्म अगले वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखिए: Anupamaa Twist : महासप्ताह में अपने हो जाएंगे पराये, भाई की मौत पर गवाही देने से पलट जाएगी पाखी