दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi)स्टारर फिल्म ‘गहराइयां’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर में चार मुख्य किरदार हैं. जिनकी लाइफ आपस में ही उलझी हुई है.
ये भी देखें: टीवी एक्ट्रेस Karishma Tanna जल्द बनने वाली हैं दुल्हन, दो रिवाजों से पूरी होंगी शादी की रस्में
इस फिल्म को लेकर फिल्ममेकर करण जौहर कहते हैं कि फिल्म का सार- पॉवर ऑफ लव, लस्ट और लॉन्गिंग, चॉइसेस पर बेस्ड है. फिल्म में अनन्या पांडे, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी अहम किरदार में हैं. फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 11 फरवरी को होगा.
पहली बार है जब दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी साथ में स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं दोनों इस दौरान रोमांटिक अंदाज में देखे जाएंगे. सिद्धांत ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'गली बॉय' में काम किया था.