एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बेबी बंप के साथ नए लुक ने फैंस को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, एक्ट्रेस शुक्रवार को अपने परिवार के साथ डिनर डेट पर गई थी.
दीपिका को अपनी मां उज्जला पादुकोण (Ujjala Padukone) के साथ मुंबई के एक रेस्तरां के बाहर देखा गया. एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस और डेनिम जैकेट पहनी थी. बॉडीकॉन ड्रेस में प्रेग्नेंसी ग्लो के अलावा उनका बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा था. फैंस इस बात से फूले नहीं समा रहे थे कि एक्ट्रेस इन दिनों कितनी खूबसूरत लग रही थीं.
कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए मॉम टू बी ने व्हाइट स्नीकर्स पहने थे. इस दौरान दीपिका ने अपने बालों को ओपन छोड़ा था. उन्होंने एक ब्लैक कलर का बैग भी लिया हुआ था. ओवरऑल एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं.
बता दें कि बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत फेज में हैं. दरअसल कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही प्रभास, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और दिशा पटानी (Disha Paatani) के साथ 'कल्कि 2898 AD' (Kalki 2898 AD) में दिखाई देंगी. इसके अलावा रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर भी नजर आएंगें.ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Salman Khan की गाड़ी पर हमले की थी प्लानिंग, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर ने की थी ये प्लानिंग