एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहती हैं. अक्सर उन्हे जिम में पसीना बहाते देखा जा सकता है. हाल में ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर जिम की एक वीडियो शेयर की है.
शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि, दीपिका एरियल योगा करने की कोशिश कर रही हैं, जबकि कैटरीना कैफ उनकी वीडियो बना रही हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए केप्शन में लिखा, 'मैं जिम में वाकई बहुत मेहनत कर रही हूं! इस बीच कैटरीना कैफ ने मेरी वीडियो अच्छी तरह से नहीं बनाया...'
Sara Ali Khan क्यों हुई विक्की कौशल की फिल्म Immortal Ashwatthama से बाहर?, सामने आई वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर आई थी कि रणबीर को लेकर दीपिका और कैटरीना के रिश्तों में खटास आ गई थी. लेकिन मौजूदा समय में सब ठीक चल रहा है. 2019 में कैटरीना ने इंडिया टुडे को बताया था कि वे एक-दूसरे का सम्मान करते हैं.
बात वर्क फ्रंट कि करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' में दिखाई देंगी. जबकि कैटरीना कैफ जल्द ही जैकी श्रॉफ, सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान खट्टर के साथ 'फोन भूत' में चुड़ैल के रोल में नजर आएंगी.
ये भी देखें: Kanika Kapoor मिली ब्रिटेन के PM Rishi Sunak से, खास अंदाज में दी बधाई