'सिंघम 3' में अपनी एंट्री के बाद से ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण काफी सुर्खियों में हैं. अब खास बात ये है कि फिल्म की तोजी से चल रही है, जहां से एक्ट्रेस का लुक इंटरनेट पर लीक हो गया. तस्वीरों में दीपिका खाकी पुलिस की वर्दी पहनी हुई हैं और वो विलन से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं. पोस्टर देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. ये फिल्म सितंबर 2024 में रिलीज होने वाली है.
इस बीच दीपिका इन दिनों लाइफ के सबसे खूबसूरत फेज को इंजॉय कर रही हैं. वो प्रेग्नेंट हैं और इसी साल सितंबर महीने में मां बनेंगी. हाल में ही एक्ट्रेस धागे से बुनी हुई एम्ब्रॉयडरी की फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'उम्मीद है कि मैं कंप्लीट वर्जन शेयर करने में सक्षम होऊंगी.'
'सिंघम 3' में देवगन के साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और श्वेता तिवारी भी लीड रोल में है. फिल्म का पिछला दो पार्ट लोगों के बीच धमाल मचा चुका है. इस एक्शन फ्रेंचाइजी की शुरुआत फिल्म 'सिंघम' से हुई, जो 2011 में रिलीज हुई थी और इसके बाद सिंघम रिटर्न्स आई, जो 2014 में रिलीज हुई. इस पुलिस ड्रामा में अजय देवगन बाजीराव सिंघम की लीड रोल में हैं. वो अपने दमदार एक्शन में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.
ये भी देखिए: 12th Fail: Vikrant Massey की फिल्म अब विदेश में मचाएगी धमाल, चाइना में 20000 स्क्रीन पर होगी रिलीज