बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) के एक नए पोस्टर में नजर आईं. रविवार को वैजयंती मूवीज ने फिल्म के नए पोस्टर को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'उम्मीद है की शुरुआत इसके साथ होगी. 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर कल रिलीज होगा.'
दीपिका ने भी इसी कैप्शन के साथ पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पोस्टर में दीपिका उदास और निराश नजर आ रही हैं. पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह ने कॉमेंट्स सेक्शन में फायर इमोजी शेयर करते हुए लिखा, 'बूम स्टनर.' साइंस-फाई थ्रिलर, 'कल्कि 2898 एडी' का मचअवेटेड ट्रेलर 10 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है.
फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन और दिशा पटानी भी हैं. 'कल्कि 2898 AD' का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. फिल्म को भविष्य में पौराणिक कथाओं से प्रेरित साइंस-फाई असाधारण फिल्म माना जा रहा है. वैजयंती मूवीज के बैनर तले बनी यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Sanya Malhotra को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'मिसेज' के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड