हॉलीवुड स्टार विन डीजल (Vin Diesel) ने 10 जून को इंस्टाग्राम पर अपनी 'xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' की को-एक्टर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का आभार व्यक्त किया.
साथ में तस्वीर शेयर करते हुए विन ने लिखा, 'मेरी आत्मा ने मुझे आगे बढ़ाया... वह मुझे भारत ले आईं और मुझे बहुत अच्छा लगा’ सारा प्यार, हमेशा.'
विन डीजल के पोस्ट पर फैंस नेकमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी और उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों स्टार्स एक बार फिर साथ में पर्दे पर नजर आएंगे.
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर विन के पोस्ट को फिर से शेयर किया और दिल के इमोजीस भी पोज किए.
ये भी देखें : Shah Rukh, Salman, Amitabh, Rajinikanth नहीं बल्कि ये मेगास्टार 1 करोड़ रु. चार्ज करने वाला पहला एक्टर था