दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) में एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के साथ बेहद बोल्ड सीन दिए हैं. इस पर अब दीपिका पादुकोण का रिएक्शन सामने आया है. टीओआई के मुताबिक, दीपिका ने 'गहराइयां' में बोल्ड सीन देने को लेकर कहा कि 'अगर ये फिल्म शकुन जैसे डायरेक्टर के हाथ में नहीं होती तो वो इस तरह की फिल्म कभी नहीं करतीं.'
ये भी देखें:Ranbir Kapoor और Shraddha Kapoor लव रंजन की शादी के बाद शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
एक्ट्रेस ने ये भी कहा- ‘इस फिल्म में हमने बहुत कुछ नया करने की कोशिश की है. क्योंकि वो सब करने में हम कंफर्टेबल हैं. उन्होंने ये सब कराया है हम उन पर पूरा भरोसा करते हैं. अगर इस फिल्म के कुछ सीन्स में इंटिमिसी है तो वो पब्लिक का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने या एक्साइटेड करने के लिए नहीं है. वो कहानी की डिमांड है. कैरेक्टर जिस दिशा में जा रहा है वो सीन वही है. अगर ये फिल्म किसी और के हाथ में होती तो यकीनन मैं न करती. कुछ चीजों में मैं पीछे हट जाती. मैं कोई न कोई बहाना कर किनारा कर लेती.