FIFA World Cup 2022: फुटबॉल की सबसे बड़ा टूर्नामेंट फीफा वर्ल्डकप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल मैच 18 दिसंबर को होगा. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस खास मौके पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर मौजूद रहेंगी. एक्ट्रेस फीफा विश्वकप ट्रॉफी का अनावरण करने के लिए कतर जा रही हैं.
दीपिका पादुकोण अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहली ऐसी एक्ट्रेस होंगी, जिन्हे दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में एक खास सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. हाल ही में फीफा विश्वकप में नोरा फतेही ने डांस परफॉर्मेंस दी थी. इस साल ही दीपिका को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करते देखा गया था क्योकि वे ज्यूरी मेंबर्स में से एक थी.
हाल ही में एक्ट्रेस ने 'फाइटर' फिल्म की शूटिंग का एक शेड्यूल पूरा किया है. जिसमें वे ऋतिक के साथ नजर आएंगी. वहीं जनवरी 2023 में उनकी फिल्म 'पठान' रिलीज होगी.
ये भी देखें: Manish Malhotra की बर्थडे पार्टी में दिग्गज एक्ट्रेस Rekha ने लूटी महफिल, देखें सेलिब्रेशन की तस्वीरें