दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपनी आने वाली साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898) के लॉन्च इवेंट में महफिल लूट ली. जहां एक्ट्रेस इस इवेंट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. वहीं कुछ यूजर्स ने दीपिका की प्रेगनेंसी को फेक करार दिया.
नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 AD' (Kalki 2898) का प्री-रिलीज़ इवेंट बीते बुधवार शाम को मुंबई में आयोजित हुआ. जिसमें फिल्म की स्टार टीम शामिल हुई. इस प्री-रिलीज़ इवेंट में दीपिका एक फॉर्म-फिटिंग ड्रेस में नजर आईं और उन्होंने हाई हील्स और ज्वैलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया. लेकिन उनकी हाई हील्स को देखते हुए कुछ यूजर्स ने दीपिका को बुरी तरह से ट्रोल कर दिया है.
एक यूजर कहा, 'मुझे नहीं पता लेकिन मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि यह फेक है.' दूसरे ने कहा, 'यह पूरी तरह से फेक प्रेगनेंसी है.' अब.' एक अन्य ने लिखा, 'प्रेगनेंसी में हाई हील्स समझ से बाहर है.' सिर्फ इतना ही नहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्हें विश्वास ही नहीं है की दीपिका प्रेग्नेंट हैं.' हालांकि कुछ यूजर्स ने दीपिका का सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्हें दीपिका के बेबी के आने का इंतजार है.
नाग का 'कल्कि 2898' एक डायस्टोपियन भविष्य पर आधारित है.फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे लोग काशी में रहने के लिए संघर्ष करते हैं. फिल्म में प्रभास एक इनामी शिकारी की भूमिका में हैं, जिसे देखकर लोग कल्कि के अवतार का इंतजार करते हैं. यह फिल्म 27 जून को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Sunny Deol की अपकमिंग फिल्म में 'SDGM' का किया एलान, तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी करेंगे डायरेक्ट