Deepika Padukone Friendship Day Note: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर किया, जिसकी शुरुआत में उन्होंने लिखा 'अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करो'.उन्होंने अपने पोस्ट में रणवीर सिंह (Ranveer Singh ) को टैग किया है.
नोट में उन्होंने लिखा, 'वास्तव में, जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं उसमें सबसे मजबूत, सबसे खुशहाल दोस्ती पाते हैं.'
दीपिका ने नोट में आगे लिखा, 'निराशा आएगी. किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढें जिसे आप उस समय अपने साथ रखना चाहते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात, उस व्यक्ति से शादी करें जो जुनून, प्यार और पागलपन को जोड़ता है और आपके माध्यम से आगे बढ़ता है. एक ऐसा प्यार जो कभी कम नहीं होगा - तब भी जब पानी गहरा और अंधेरा हो जाए.
ये भी देखें : Kriti Sanon अपनी बहन Nupur के साथ लौटी मुंबई, एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
दीपिका और रणवीर सिंह की लव स्टोरी फिल्म 'राम-लीला' से शुरू हुई थी. उन्होंने छह साल तक डेटिंग के बाद नवंबर 2018 में इटली में शादी कर ली थी.