बॉलीवुड के पॉवर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. पिछले दिनों दोनों स्टार्स बेबीमून मनाने के लिए लंदन गए थे, जहां से कपल भारत वापस आ गए हैं. दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान कपल का स्वैग देख फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं रहा. एयरपोर्ट से उनका ये लुक अब इंटरनेट पर खुब वायरल भी हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर रणवीर और दीपिका एक-दूसरे के हाथों को थामें नजर आ रहे हैं. दोनों साथ चलते हुए एक-दूसरे से कुछ बात भी कर रहे थे. इस दौरान कपल ने कैमरे की तरफ मुस्कुराकर तस्वीरें भी क्लिक करवाई. जब दीपिका कार में बैठी तो रणवीर ने कार का दरवाजा उनके लिए बंद किया. जिसपर दीपिका धीरे से उन्हें थैंक्स बोलती सुनी गईं.
प्रेग्नेंट होने की वजह से दीपिका ने अपने लुक को काफी कैजुअल रखा है. वे अक्सर ब्लैक आउटफिट में स्पॉट की जाती हैं. एयरपोर्ट से वायरल वीडियो में भी उन्होंने मैचिंग लेदर जैकेट, ट्राउजर और सफेद स्नीकर्स के नीचे काले रंग का टॉप पहना था. वहीं रणवीर सिंह भी ब्लैक आउटफिट में उनके साथ ट्वीनिंग कर रहे थे. दोनों ने गहरे रंग का धूप का चश्मा भी पहन रखा था.
बात वर्क फ्रंट की करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आएंगी. इस फिल्म में दीपिका अमिताभ बच्चन और प्रभास के संग नजर आएंगी. यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं रणवीर जल्द ही फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan: बेटी सुहाना संग लंदन में क्रिकेट खेलते दिखें किंग खान, देखें Video