टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने श्रेया घोषाल के वायरल गाने 'यम्मी यम्मी' पर इंस्टाग्राम रील बनाई, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस के तो कमेंट और लाइक्स की भरमार आ गई है. पीले रंग की साड़ी पहनी और बालों को जूड़े में बांध एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं. रील में वो जैकलीन फर्नांडीज के स्टेप्स को दोहराते हुए दिखाई दे रही हैं.
दीपिका का शो 'मंगल लक्ष्मी' कलर्स पर आता है. एक्ट्रेस ने ये डांस शो के कॉस्ट्यूम पहनकर ही किया है. एक्ट्रेस अक्सर शो से तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने 'मंगल लक्ष्मी' से टेलीविजन पर अपना कमबैक किया है. इस सीरियल में नमन शॉ, उर्वशी उपाध्याय, शुभम दीप्ता लीड रोल निभाते दिखेंगे. शो में दीपिका सिंह 'मंगल' नामक एक ऐसी महिला का किरदार निभाती हैं जो अपनी बहन को उसके ससुराल में सम्मान दिलाने की पूरी कोशिश करती है. एक्ट्रेस बेहद अच्छी क्लासिकल डांसर भी है.
बता दें, दीपिका टीवी शो 'दीया और बाती हम' में आईपीएस अफसर संध्या के रोल से मशहूर हुई थीं. वो साल 2019 में सीरियल 'कवच' में नजर आई थीं.'मंगल लक्ष्मी' 27 फरवरी, 2024 से कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा है. इसमें इनके पति के रूप में नमन शॉ नजर आ रहे हैं, जो इस इंडस्ट्री में पिछले 18 सालों से एक्टिव हैं.
ये भी देखिए: Rashmika Mandanna का 'Pushpa 2' से फर्स्ट लुक आउट, 'श्रीवल्ली' बन सिन्दूर लगाए एक्ट्रेस ने जीता दिल