Making of Pathaan's Besharam Rang Song: 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकनी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. हालांकि, ये सुपरहिट साबित हुआ. अब, YRF 'बेशरम रंग' (Besharam Rang) गाने का एक बिहाइंड-द-सीन वीडियो रिलीज किया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे चुनौतीपूर्ण मौसम के बावजूद इस गाने को अच्छे से फिल्माया गया.
शाहरुख खान ने 'बेशरम रंग' की मेकिंग को 'फैमिली वेकेशन' बताया. उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि सिद्धार्थ विदेशी लोकेशंस चुनते हैं. मेरे लिए भी वे काफी वर्जिन लोकेशंस थीं. मैंने इसे कभी नहीं देखा है. यह जगह चट्टान पर थी, पानी अंदर आ रहा था और यह देखने में हैरान करने वाला था. वे सभी जगह अछूते थी और यह ताजी हवा की सांस की तरह था। मैं अपने बच्चों को ले गया था, यह वाकई अद्भुत था. यह फैमिली हॉलीडे जैसा था.'
वीडियो में दीपिका शाहरुख के बेटे अबराम को गले लगाते हुए भी नजर आ रही हैं. वह खराब मौसम के बावजूद भी 'बेशरम रंग' के स्टेप्स को परफेक्ट करते हुए नजर आ रही हैं.
कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने कहा कि मौसम ने उनका साथ नहीं दिया और जब वे शूटिंग कर रहे थे तब बहुत तेज हवा चल रही थी और बारिश भी हो रही थी. शाहरुख को 'मैजिकल मैन' कहते हुए, उन्होंने कहा कि जब वह सेट पर पहुंचे, तो सूरज निकला और मौसम अचानक खुशनुमा हो गया.
'बेशरम रंग' की शूटिंग स्पेन में कई जगहों पर हुई है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पठान' में जॉन अब्राहम भी हैं. फिल्म ने दुनिया भर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है और भारत में इसने 489 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
ये भी देखें : Dream Girl 2 Release Date: 'पूजा' ने की 'पठान' से बात, अपनी नॉटी अदाओं के साथ वापस आ रहे हैं आयुष्मान